प्याज बीज की खेती से लाखो की कमाई
अगर आप कम समय समय में अच्छा मुनाफा प्राप्त करना चाहते है तो प्याज बीज की खेती आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है आइये आज के इस ब्लॉग में जानते है की प्याज का बीज कैसे तैयार किया जाता है या भारत में प्याज का बीज कब लगाया जाता है प्याज बीज की खेती सबसे अधिक कहा पर की जाती है
प्याज बीज की सम्पूर्ण जानकारी विडियो के माध्यम से देखने के लिए निचे दिए गए विडियो को भी देखे
प्याज का बीज तैयार करने के लिए खेत की संपूर्ण तैयारी
प्याज का बीज तैयार करने के लिए सर्वप्रथम खेती की जुताई अच्छे से करना चाहिए हो सके तो गहरी जुताई करके खेत को भुरभुरा बना ले साथ ही पकी और सड़ी गोबर की खाद भी मिटटी में अच्छे से मिला दे फसल लगाने से पहले सिंगल सुपर फास्फेट चार से पांच बेग प्रति एकड़ की दर से छिडकाव कर दे
प्याज बीज तैयार करने के लिए सही मौसम मिटटी और जलवायु
प्याज का बीज तैयार करने के लिए रबी समय सही रहता है रबी सीजन के नवेम्बर या दिसेम्बर में इसकी खेती करना सही रहता है क्योकि इस समय मौसम थोडा ठंडा रहता है बीज लगाने के लिए तापमान 27 से 30 डिग्री सेल्सियस का होना चाहिए बात करे अगर मिटटी की तो मिटटी का पी एच मान 6 से 8 का होना चाहिए
प्याज बीज तैयार करने के लिए कंद का चुनाव और लगाने की विधि
प्याज बीज तैयार करने के लिए प्याज के कंद की आवश्यकता होती है एक सामान आकार के कंद को चुन लेना चाहिए लगाने से पहले प्याज के कंदों को कर्बेन्दजिम या मेन्कोजेब से उपचारित कर लेना चाहिए लगाने के लिए लाइन से लाइन की दुरी करीब दो फीट के लगभग रखना चाहिए वही प्रत्येक पोधे से पौधे की दुरी आठ इंच के लगभग रखनी चाहिए प्याज के कंदों को मिटटी में करीब पांच इंच गहरा रखना चाहिए और अच्छे से मिटटी में दबा देना चाहिए उसके बाद सिचाई कर देना चाहिए समय अनुसार पानी और खाद की उचित मात्र देते रहना चाहिए
प्याज बीज की फसल में किट और रोग
प्याज का कंद की बुवाई के कुछ समय बाद कंद अंकुरित हो जाते है \\पत्तियां बड़ी होने के बाद उनमे से फुल निकलना शुरू हो जाते है अगर इस समय मौसम साफ न हो और अधिक कोहरा या ओस गिरे तो फसल पाले की वजह से खराब भी हो सकती है इसके बचाव के लिए समय समय पर फफूंद नाशक दवाइयों का छिडकाव करना चाहिए साथ ही रस चुसक किटो को नियंत्रण करने के लिए एमिडा क्लोरोपीड 10 % का छिडकाव करना चाहिए
प्याज बीज उत्पादन में आने वाली समस्याओ को नोयंत्रण करने के लिए निचे दिए विडियो को भी देखे
प्याज बीज की कटाई एवं भण्डारण
प्याज बीज की फसल जब 75 से 80 दिन की हो जाती है तब पौधो पर फुल पीले पड़ना शुरू हो जाते है जो फुल अधिक पीले हो के सुख जाते है उन फूलो की तुड़ाई कर लेना चाहिए और फूलो करीब दो से चार दिन धुप में सुखाकर थ्रेसिंग कर लेनी चाहिए उसके बाद साफ बीजो को फिर से धुप में सुखाकर भण्डारण कर लेना चाहिए
स्वस्थ फसल की जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को भी देखे
प्प्यज बीज की खेती भारत में सबसे अधिक जलना जिले में की जाती है यह के किसान बड़ी बीज कम्पनीयो के साथ मिलकर ब्रांडेड बीज तैयार करके बहुत ही अच्छा मुनाफा ले रहे है
एक टिप्पणी भेजें