मक्का की फसल में अर्मिवर्म किट को कैसे नियंत्रण करें , मक्के में किट नियंत्रण
RAKESH KUSHWAH0
मक्का की फसल में लगने वाले किट को आर्मिवम किट कहा जाता है यह किट फसल को बहुत ही तेजी से नुकसान पहुचाता है मक्के की नई पत्तियों को खाकर मक्के की फसल की बडवार पुरे तरह से रोक देता है और जब मक्के का फल निकलता तब ये किट पत्तियों को छोड़कर फल को खाना शुरू कर देता है अगर मक्के की फसल में इस आर्मिवर्म किट को नही किया जाये तो यह पूरी तरह से मक्के की फसल को बर्बाद कर देते है
मक्के में लगने वाले किट की पहचान - मक्के में लगने वाले किट की बड़ी आसानी से पहचाना जा सकता है जब शुरुवाती अवस्था में इस का प्रकोप होता है तो पत्तो पर हलके सफ़ेद धब्बे दिखाई देते है और पत्ते छेड़े हुए दिखाई देते है
मक्के में लगने वाले किट का नियंत्रण - मक्के की फसल में किट नियंत्रण के लिये एमामेक्टिन 5 % का 100 ग्राम प्रति एकड़ की दर से छिडकाव करना चाहिए या फिर निवोल्युरोन + एमामेक्टिन का २५०मिली प्रति एकड़ की दर से छिडकाव करना चाहिए
जब मक्के में आर्मिवर्म किट का प्रकोप अधिक हो जाये तो स्पिनेटोरेम 11.7 % एस सी का छिडकाव 100 मिली प्रति एकड़ की दर से छिडकाव करना चाहिए
मक्के की फसल में किट नाशक दवा की जानकारी निचे दए गए विडियो के माध्यम से भी देख सकते है
एक टिप्पणी भेजें