प्याज की फसल में लगने वाले रस चुसक किट थ्रिप्स बहुत ही तेजी से प्याज की फसल को हानि पहुचाते है ये पौधे की पत्तियों का क्लोरोफिल चूस कर पौधे को कमजोर करते है जिससे पौधो में रोग प्रतिरोधक छमता कम हो जाती है परिणाम स्वरुप फसल समय से पहले ख़राब हो जाती है जिससे उत्पादन में भारी कमी देखने को मिलती है
थ्रिप्स की पहचान - प्याज की फसल में थ्रिप्स नई पत्तियों के बीच में देखे जाते है यह छोटे छोटे पीले एवं भूरे रंग के होते है दिन में इन्हे देख पाना मुस्किल होता है शुक्ष्मदर्सी की सहायता से इन्हे आसानी से देखा जा सजता है
प्याज की फसल में थ्रिप्स लगने के मुख्य कारण - प्याज की फसल में थ्रिप्स लगने के दो तिन मुख्य कारण है जैसे सिचाई नियमित रूप से नही करना , नाइट्रोजन यानि यूरिया खाद का उपयोग अधिक मात्रा में करना और मुसम फ्दसल के अनुकूल नही रहना
प्याज की फसल में थ्रिप्स नियंत्रण कैसे करें - प्याज की फसल में थ्रिप्स नियंत्रण करने के लिए इमिडाक्लोरोपिड 10 % ई सी का उपयोग 100 मिली प्रति एकड़ की दर से करना चाहिए या फिर त्रिपस प्याज में थ्रिप्स की सबसे अच्छी दवा फिप्रोनिल 40 %+इमिडा 40 % का 100 ग्राम प्रति एकड़ की दर से छिडकाव करना चाहिए
एक टिप्पणी भेजें